ननिहाल में बच्चे की मौत के बाद शव दफनाया, पिता ने हत्या का शक जताया, पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम कराया

इंदौर. बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम माचल में 2 वर्षीय बालक की हौज में डूबने से मौत होने के बाद परिजन ने उसे दफना दिया। महिला के मायके में हुई घटना में बच्चे के पिता ने हत्या का आरोप लगाया। पिता के आरोप के बाद पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पोस्टमाॅर्टम करवाया। 



पुलिस के अनुसार, बालक का नाम शिवम (2 वर्ष) पिता कान्हा भाटिया (22) निवासी मुंडीगांव बिजलपुर (राजेंद्र नगर) है। उसकी मां पूजा उसे लेकर पति से अलग माचल स्थित मायके में रह रही थी। रविवार (23 फरवरी) को दोपहर में खेलते-खेलते शिवम हौज में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके ननिहालवालों ने उसे दफना दिया था। 



शिवम के पिता कान्हा को रविवार देर रात बेटे की मौत का पता चला तो वह अपने पिता बहादुरसिंह भाटिया के साथ थाने पहुंचा। उसने बेटे शिवम की मौत पर शक जताते हुए अनहोनी की बात कही और पत्नी पर शंका जताई। पुलिस ने तहसीलदार बजरंग बहादुर की मौजूदगी में सोमवार को शव गड्ढा खुदवाकर बाहर निकलवाया और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमाॅर्टम कराया। पुलिस के अनुसार, कान्हा मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पूजा भाटिया श्रमोदय स्कूल में गार्ड की नौकरी करती है और पिछले एक साल से पति से अलग रह रही थी।